अपराधउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

SSP NAINITAL के कड़े निर्देश में अलर्ट मोड में नैनीताल पुलिस, अवैध हथियारों पर वार,हल्द्वानी पुलिस ने अवैध तमंचे व कारतूस संग एक युवक को किया गिरफ्तार

Nainital police in alert mode under strict instructions of SSP NAINITAL, attack on illegal weapons, Haldwani police arrested a youth with illegal pistol and cartridges

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

हल्द्वानी…वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अराजकतत्वों, संदिग्धों एवं अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश सभी थाना/चौकी/एसओजी एवं यातायात प्रभारियो को दिये गये हैं।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पास चैकिंग के दौरान 01 युवक से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

अवैध रूप से तमंचा रखने के दृष्टि अभियुक्त को 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्व थाना हल्द्वानी में मु0 एफ0आई0आर0 नं0- 396/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

आकाश रस्तोगी पुत्र राम अवतार रस्तोगी निवासी हरिपुर शिवदत्त कॉलोनी पोस्ट अर्जुनपुर जिला नैनीताल, उम्र- 24 वर्ष

*बरामदगी का विवरण –*

एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

*पुलिस टीम-*

1- उ0नि0 भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी

2- कानि0 अरूण राठौर

3- कानि0 ललित मेहरा

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button