अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
पुलिस थाना रणजीतपुरा
• पुलिस थाना रणजीतपुरा की प्रभावी कार्यवाही।
अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 55.948 किलो ग्राम साबुत व चूरा जब्त कर एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।
• गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी ।
महानिदेशक पुलिस, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस तथा श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन तथा श्री कैलाशसिह सांदु आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण तथा श्री संग्राम सिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत कोलायत के निकट सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी टीम बीकानेर की आसुचना पर थानाधिकारी श्री चन्द्रजीतसिंह भाटी उ.नि. मय श्री भूपेन्द्रचन्द्र हैडकानि 186, श्री राजू चौधरी कानि 1201, श्री प्रदीपसिंह कानि 932, श्री गुरूसेवक कानि 2147, श्री जगदीश डीआर 609 द्वारा घर पुनमचंद चक 10 आरडीवाई मे मुलजिम पुनमचंद पुत्र श्री जसाराम जाति खिलेरी बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी चक 10 आरडीवाई रणजीतपुरा जिला बीकानेर से 55.948 किलोग्राम डोडा पोस्त साबुत व चुरा को जब्त कर मुल्जिम पुनमचन्द को गिरफ्तार कर मुकदमा कदमा एनडीपीएस एक्ट पीएस रणजीतपुरा में दर्ज कर उच्चाधिकारियो के आदेशानुसार अग्रिम अनुसंधान श्री आलोंकसिह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू द्वारा किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी पुनमचंद पुत्र श्री जसाराम जाति खिलेरी बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी चक 10 आरडीवाई रणजीतपुरा जिला बीकानेर
डीएसटी टीम- श्री रामकरणसिह सउनि, श्री कानदान हैडकानि, श्री अब्दुल सतार हैडकानि, श्री महावीर हैडकानि, करणपाल कानि डीएसटी टीम बीकानेर
पुलिस टीमः श्री चन्द्रजीतसिंह भाटी उ.नि., श्री भूपेन्द्रचन्द्र हैडकानि 186, श्री राजू चौधरी कानि 1201, श्री प्रदीपसिंह कानि 932, श्री गुरूसेवक कानि 2147 श्री जगदीश डीआर 609 पीएस रणजीतपुरा जिला बीकानेर