उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शिक्षासोनभद्र

पीएम श्री पल्हारी के बच्चों ने बनाई प्राकृतिक रंगोली

रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 6 के भैया- बहन अव्वल रही - बच्चों को पटाखा से दूर रहने का दिलाया गया संकल्प

 ब्यूरो चीफ राम सुदीन सोनभद्र

 

सोनभद्र। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नगवा सोनभद्र पर दीपावली के अवकाश के पूर्व बच्चों ने डॉ बृजेश कुमार सिंह ब्लाक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र के निर्देशन में बनाया आकर्षक रंगोली। बिना रंग, बिना गुलाल के बच्चों ने प्राकृतिक रंगोली बनाया जिसमें विभिन्न प्रकार के फूल और पत्तियों का प्रयोग किया। इस प्राकृतिक रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा छह के भैया- बहन अव्वल रही। बच्चों को दिवाली पर सिर्फ दिप जलाने और पटाखा से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया।

 ब्लाक स्काउट शिक्षक नगवां डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह “महादेव ” ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6 के भैया और बहन अव्वल रहे।जिसमे इंद्रजीत, चंदन, राम शीश, सर्वोत्तम, ममता, रुपा, जानकी ,आरती का उत्तम प्रदर्शन रहा। वही कक्षा आठ के संदीप, सरफराज, किशन व शिवराम द्वारा बनाई गई रंगोली दूसरे स्थान पर रही तथा तीसरे स्थान पर कक्षा 7 की मनोरमा, खुशबू और आरती की रंगोली रही। रंगोली का मूल्यांकन प्रदीप कुमार गुप्ता, पवन कुमार सिंह, उर्मिला देवी और ममता देवी ने किया और बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर डॉ बृजेश महादेव ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सौहार्द पूर्ण ढंग से दीपावली का त्यौहार मनाने की अपील की तथा पटाखा से दूर रहने और घर में दीप जलाकर दीपावली मनाने का आवाहन किया।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button