उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने मुख्य बाजार का किया पैदल भ्रमण, व्यवस्थाओ का लिया जायजा,जगह जगह फूलमलाओ से ठेला व्यापारियों ने किया विधायक का स्वागत

MLA Shiv Arora took a walk in the main market, took stock of the arrangements, street vendors welcomed the MLA with flower garlands at various places

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने दीपावली के अवसर पर मुख्य बाजार का पैदल भ्रमण किया, ठेला व्यापारी व दुकानदारों से मुलाक़ात कर मार्किट मे व्यवस्था का जायजा लिया, तो वही विधायक शिव अरोरा के निर्देश के बाद ठेला कर्मियों को बाजार मे सफ़ेद पट्टी के पीछे ठेली लगाने की मिली राहत पर लघु व्यापार मंडल के नेतृत्व मे ठेला व्यापारियों द्वारा विधायक शिव अरोरा का जगह जगह फूल माला व पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनन्दन किया , वही विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से ठेला व्यापारियों का दर्द जायज था उनको ठेली ना लगाने से भारी नुकसान होता जो दिवाली कर के वह माल लाये थे वह उम्मीद के मुताबिक बिक नहीं पाता जो छोटे व्यापारी को संकट मे ले आता, लेकिन आज भ्रमण के दौरान जिस प्रकार से ठेला व्यापारी बढ़ चढ़ा के स्वागत धन्यवाद कर रहे है उनके चहरे की ख़ुशी देख के मन को एक अलग ही संतोष मिल रहा है, विधायक बोले एक गरीब के लिये उसकी आजीविका सबसे महत्वपूर्ण होती है आज बाजार में व्यवस्था पूरी चक्का चक है प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है और स्वयं मुझे देखने में आया है किसी प्रकार के जाम की स्थिति नहीं है,गाँधी पार्क मे पार्किंग होने का बहुत बड़ा लाभ मिला,
वही विधायक शिव अरोरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम वॉकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुऐ स्वदेशी कुमार द्वारा बनाये गये दीये भी खरीदे ओर कहाँ की हमको अपने देश मे बने कुमार के दिये खरीद के उनको प्रोत्साहित करें आज मैं भी स्वयं दीये लेकर अपना सहयोग किया है।
विधायक शिव अरोरा बोले दीपावली त्यौहार हिन्दुओं का सबसे बढ़ा त्यौहार है यह त्यौहार सभी के घर मे खुशियाँ लाये सभी प्रफुल्लित हों, सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा यू ही बनी रहे।

इस दौरान देवभूमि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, सोनू अनेजा, सुनील ठुकराल, सुरेश शर्मा, किरन विर्क, मनोज मदान, राजेश कामरा, अशोक गुम्बर, विक्की घई, मयंक कक्कड़,राजेश गर्ग, बिट्टू चौहान, आदेश भरद्वाज, प्रीति धीर, अर्पित गूगलनी, वासु गुम्बर, सोनू वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button