ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा नेता एवं समाज सेवी एक गूंज संस्था अध्यक्ष बंटी ठाकुर को राष्ट्र सेवा सम्मान से किया गया सम्मानित 

BJP leader and social worker Ek Gunj Sanstha president Bunty Thakur was honored with Rashtriya Seva Samman

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर 

बरेली…समाज सेवा के क्षेत्र में लगभग 25 वर्ष से जरूरतमंद, बेसहारा लोगों की निरंतर मदद कर रहे ऐसे समाजसेवी को द फेयर विजन फाऊंडेशन लखनऊ के फाउंडर रवि वर्मा ने समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाले भाजपा नेता/ समाजसेवी/एक गूंज संस्था अध्यक्ष/ प्रतिपाल सिंह ( बंटी ठाकुर) को राष्ट्र सेवा सम्मान से सम्मानित और सम्मान पत्र दिया पारस एजुकेशनल सोसाइटी और एक गूंज संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने कहा समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है इसलिए हम सभी को सभी वर्गों के साथ मिलकर समाज सेवा करनी चाहिए जिससे हम किसी जरूरतमंद, बेसहारा की मदद कर सकें हमारा भी संस्था द्वारा प्रयास रहता है की जरूरतमंद बच्चों ,महिलाओं और पुरुषों की मदद कर सके और मदद करने से मन को संतुष्टि मिलती है अच्छा लगता है किसी की मदद हो रही है इसलिए संस्था द्वारा एक गूंज कपड़ा बैंक, शिक्षा के क्षेत्र में, पर्यावरण के क्षेत्र में, खेलकूद के क्षेत्र में, सम्मान समारोह द्वारा लोगों को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने का कार्य किया, और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य संस्था द्वारा निरंतर किया जा रहा है राष्ट्र सेवा सम्मान मिलने पर विनय कुमार सिंह राठौड़, संजीव अवस्थी, रश्मि जोशी, मुनीश गुप्ता, बृजेश गोस्वामी, डॉ विनय कुमार सिंह,प्रवीण कुमार, मोहिनी बर्मा , आशा सिंह, श्वेता सिंह, ईशा कालरा, सीमा सिंह, संदीप वर्मा, रमा अवस्थी, ललित जोशी, देवकी मंडवाल, संतोष राय , मनोरमा श्रीवास्तव,अलका गोस्वामी, राजन कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रज्ञा सक्सेना, श्रवण गुप्ता, धीरज कुमार, आरती गुप्ता, सोनू अरोड़ा, अजीत कुमार सिंह आदि ने बधाई दी।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button