उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

रुद्रपुर के सिटी क्लब में लगने जा रही थी फर्नीचर की प्रदर्शनी, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जताया विरोध, विरोध को लेकर उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट के द्वारा सिटी क्लब में प्रदर्शनी ना लगने का आदेश हुआ पारित, व्यापारियों में दौड़ी खुशी की लहर

A furniture exhibition was going to be held in the City Club of Rudrapur, the Provincial Industry Trade Board protested, due to the protest, the Deputy District Magistrate Manish Bisht passed an order not to hold the exhibition in the City Club, a wave of happiness spread among the traders

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रुद्रपुर… रुद्रपुर के सिटी क्लब में बाहरी फर्नीचर व्यापारियों के द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन सिटी क्लब रुद्रपुर में किया जा रहा था इसके जगह-जगह रुद्रपुर फ्लेक्स लगाए जा चुके थे।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा और उनके पदाधिकारीयों के द्वारा इस इस फर्नीचर प्रदर्शनी का विरोध किया गया। विरोध प्रदर्शन में व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है इस दौरान रुद्रपुर में सभी वर्ग के लोग फर्नीचर एवं अन्य सामान की शॉपिंग करने के लिए रुद्रपुर मार्केट में आते हैं।

ऐसे में बाहरी फर्नीचर विक्रेताओं की प्रदर्शनी अगर सिटी क्लब में लगती है तो रुद्रपुर के फर्नीचर व्यापारियों का बड़ी हानि होगी।

इसका ज्ञापन उन्होंने प्रांतीय मंडल उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयाे के साथ शासन को सौंपा था।

इसको देखते हुए आज उप जिला अधिकारी मनीष बिष्ट ने एक शासनादेश जारी किया है जिसमें उन्होंने एक आदेश पारित किया है कि सिटी क्लब में जो बाहरी फर्नीचर व्यापारियों की प्रदर्शनी लग रही थी उसे निरस्त किया जाए।

इस आदेश के पारित होने के बाद प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

इस आदेश को पारित होने के बाद प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि रुद्रपुर में व्यापार कर रहे सभी व्यापारियों की जीत है।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button