उत्तराखंडराजनीतिरूद्रपुर

विधायक बेहड़ ने पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती एंव पूण्यतिथि पर किया उनको नमन

MLA Behad paid tribute to Pandit Narayan Dutt Tiwari on his birth anniversary and death anniversary

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

किच्छा…विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने किच्छा आवास विकास स्थित कार्यालय में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, विकास पुरुष के नाम से विख्यात आदरणीय स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी की जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि पर समस्त क्षेत्रवासियों एवं पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर श्री बेहड ने कहा की आदरणीय नारायण दत्त तिवारी जी के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहने पर उनके कार्यकाल में मैं स्वास्थ्य मंत्री रहा और उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं राजनीतिज्ञ विषय में उनसे बहुत कुछ जाना एवं सीखा। स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी जिनको हम विकास पुरुष के नाम से जानते है उनके समय में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में अनेकों विकास योजनायें लायी गयी जो आज भी मील का पत्थर साबित हो रही है | प्रदेश व देश हित में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।

उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने आदरणीय स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनके पद चिन्हों पर चलने का और देश सेवा करने का प्रण लिया।

इस मौके पर किच्छा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,ओमप्रकाश दुआ,मेजर सिंह ,गुलशन सिन्धी,दलीप सिंह बिष्ट,लियाकत अंसारी, मिसबाउल कुरेशी,सुनीता कश्यप गिरीश चिटकारा, जीवन जोशी, हरभजन सिंह,गुरचरण सिंह चन्नी, अशोक मित्रा,छोटे लाल कोली,त्रिपतपाल सिंह,इन्तजार मलिक,नितिन शर्मा, एन यू खान,ताहिर मलिक,फजील खान,नितिन शर्मा,गुरप्रीत पोल्ला,नासिर खान,नंदलाल,धर्मेंद्र सिंधी,दलजीत कक्कड़ देवकीनंदन,शानू मालिक,संदीप अरोरा आदि लोग उपस्थित रहे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button