उत्तराखंडधर्मब्रेकिंग न्यूज़
श्री आदर्श रामलीला कमेटी गुजरौड़ा फतेहपुर के तत्वावधान में 13/10/2024 से 23/10/2024 तक पंचम लीला का किया जा रहा है मंचन
Pancham Leela is being staged from 13/10/2024 to 23/10/2024 under the aegis of Shri Adarsh Ramlila Committee Gujrauda Fatehpur

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
हल्द्वानी…संरक्षकः डॉ.रेनू शरण ने बताया कि कमेटी के अध्यक्ष पंकज रौतेला की अध्यक्षता में कल मुख्य रूप से क्षेत्र के बहुचर्चित व्यास श्री कपिल देव चारधाम मंदिर कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष नारायण सिंह मेहरा जी बड़े भाई विपिन पड़लिया, अभिषेक जोशी उपस्थित रहे।तथा मंच का संचालन सचिव, भगवान सिंह चौहान के द्वारा किया गया साथ में कोषाध्यक्ष दीपक रौतेला (क्षेत्र पंचायत सदस्य)संरक्षकःराष्ट्रीय हिन्दू महासंघ महिला मोर्चा भारत राष्ट्रीय अध्यक्षःडॉ.रेनू शरण
महाप्रबंधक संजय जोशी,महाप्रबंधक ललित अधिकारी उपसचिव, मनोज पतं,उपाध्यक्ष दिनेश नगरकोटी उपाध्यक्ष दीपक मेहरा,व शहर के सम्मानित जन सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।