अपराधउत्तराखंडरूद्रपुर

काठगोदाम पुलिस ने 124 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Kathgodam police arrested a person with 124 bottles of country liquor Gulab brand

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

काठगोदाम…प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु व निर्देशित किया गया है। प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.10.2024 को थाना क्षेत्र मे कानून/शान्ति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान प्राइवेट बस पार्किंग पश्चिमी खेड़ा गोलापार काठगोदाम से अभियुक्त भागवत बिष्ट पुत्र चंदन बिष्ट निवासी लोअर माल रोड जनपद अल्मोड़ा हाल निवासी ग्राम पश्चिमी खेड़ा गोलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 27 को 124 पव्वे देसी शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 111/2024 धारा 60 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*पुलिस टीम-*
1- उ०नि०मनोज कुमार
2- का० सुरेंद्र सिंह

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button