ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानव्यापार

मैजिक पॉप पटाखा कारखाना को किया शील

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

दिनांक 14.10.2024 को श्रीमान एसडीएम साहब टपूकड़ा ने मन एसएचओ को सूचना दी
कि तिवाड़ी ट्रेडिंग मैन्युफैक्चरिंग ट्रेडिंग कम्पनी एफ 801 चौपानकी में पहुंच रहा हूं उक्त इतला पर मय जाप्ता उक्त कम्पनी में पहुंचा जहां पर एसडीएम साहब टपूकडा मय अपनी टीम के उपस्थित मिले। कम्पनी को चैक किया गया तो कम्पनी के अन्दर लगभग 40-50 मजदूर पॉप मैजिक पटाखा का निर्माण कार्य एवं पैकिंग कार्य करते हुए मिले। उक्त से सम्बन्धित मशीनें व उपकरण कम्पनी में संचालित थे। मौके पर मिले मदन उर्फ
अब्दुल्ला निवासी जोडिया मेव से पूछताछ की गई जिसने बताया कि पटाखा कम्पनी के मालिक बाहर गये हुए है। जिनसे दूरभाष पर वार्ता की गई जिन्होने मौके पर किसी प्रकार का वैद्य लाईसेन्स प्रस्तुत नहीं किया। इस पर कम्पनी में प्रदूषण विभाग के अधिकारी को भी तलब किया गया जो उपस्थित आये । कम्पनी के द्वारा किसी प्रकार का
कोई कागजात पेश नहीं करने पर श्रीमान एसडीएम साहब के निर्देशन में कम्पनी में
कार्यरत श्रमिकगणों को कम्पनी से रवाना किया गया। ताबाद श्रीमान एसडीएम साहब टपूकडा के निर्देशन में कम्पनी को शील्ड किया गया। उक्त कम्पनी में कार्य गुप्त रूप से संचालित किया जा रहा था।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button