देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राज्यहरियाणा

सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट – ओमप्रकाश यादव

 

(सतीश कुमार शर्मा)

नारनौल 13 अक्टूबर

प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल द्वारा आज नारनौल से तीसरी बार विधायक बने ओमप्रकाश यादव का सम्मान एवं स्वागत किया गया l इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ट्रस्टी भीमसेन शर्मा ने बताया की ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नवनिर्वाचित विधायक को पगड़ी, माला और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया l इस अवसर पर बोलते हुए ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सेवा, शिक्षा और सामाजिक सद्भाव के क्षेत्र में प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट अग्रणी भूमिका निभा रहा है l संस्था के जनउपयोगी प्रकल्प सेवा भावना से पूर्ण होते हैं l सामाजिक संस्थाएं सेवा द्वारा ही अपने उदेश्यों को साकार कर सकती हैं l ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने पगड़ी पहनकर विधायक का स्वागत किया एवं कहा की जनता की ओमप्रकश यादव भावना के सच्चे नायक हैं इसी कारण लगातार तीसरी बार जनता ने ताज पहनाया है l उन्होंने विधायक से क्षेत्र की पैंडिंग समस्याओं को वरीयता से हल करने की अपील की l स्टेट अवार्डी शिक्षक एवं ट्रस्टी डॉ जितेन्द्र भारद्वाज ने स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को जनता की भावना एवं क्षेत्र की जरुरत को समझते हुए इन्हें मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण स्थान दिया जाना चाहिए l प्राइवेट स्कूल संघ के प्रधान भीमसेन शर्मा ने अंगवस्त्रम से विधायक को सम्मानित करते हुए कहा की जिले में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले विधायक अपनी साफसुथरी और नम्र छवि के कारण विशिष्ट पहचान रखते हैं l भाजपा जिला सचिव रवीना सोनी और सामाजिक कार्यकर्ता एवं ट्रस्टी नरोतम सोनी ने कहा की ट्रस्ट के सेवा कार्यों के लिए श्री यादव सदैव तत्पर रहें है तथा क्षेत्र की जरूरतों एवं समस्याओं से भी भली भांति परिचित हैं l इस अवसर पर अध्यक्ष संजय शर्मा, ट्रस्टी डॉ जितेन्द्र भारद्वाज, रवीना सोनी, निजी विद्यालय एसोसिएशन के प्रधान भीमसेन शर्मा, ट्रस्टी नरोतम सोनी और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button