LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानराज्य

मिर्चूनी ग्राम बना पुलिस छावनी

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी. भिवाड़ी के टपूकड़ा थानांतर्गत मिर्चूनी ग्राम बना पुलिस छावनी। डीएसपी तिजारा शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रातः 4.30 बजे मिर्चूनी में हुए गोली कांड में गंभीर रूप से घायल अख्तर पुत्र नूरदीन निवासी मिर्चूनी का इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल जयपुर में मौत हो गई। जिस पर मौत की खबर सुनते ही सभी ग्राम वासी मृतक के घर पहुंच कर भीड़ इकठ्ठी हो गई। जिस सूचना पर टपूकड़ा थानाधिकारी हनुमान साहय, खुशखेड़ा थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह, भिवाड़ी महिला थानाधिकारी आदि भिवाड़ी क्षेत्र के थानाधिकारी मय थाना पुलिस जाब्ता एवं आरएससी जवानों को मौके पर मिर्चूनी ग्राम में जाकर सारे रास्तों पर घेराबंदी की गई। जिससे कोई भी बड़ी घटना ना हो। जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस अफसरों ने जान बुझकर मृतक के शव को जयपुर एसएमएस अस्पताल से रात को करीब 8 बजे लेकर चले हैं।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button