ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
श्री अग्रसेन जयन्ति महोत्सव के बैनर तले दिनांक 22 सितम्बर को लघु उद्योग मण्डल, बालोतरा में सीआपी प्रशिक्षण एवं जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया।
समिति सचिव हितेश अग्रवाल ने बताया कि महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयन्ति महोत्सव के उपलक्ष्य में जागरुकता अभियान के तहत् श्री अग्रसेन जयन्ति महोत्सव समिति बालोतरा एवम प्रायोजक मोहन ग्रुप बालोतरा, सूरत द्वारा स्थानिय लघु उद्योग मण्डल, में सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सीपीआर मैन नाम से प्रख्यात डा. श्री राजेन्द्र तातेड़, पूर्व प्रोफेसर एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर द्वारा बालोतरा शहर के लगभग 350 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। अक्समात आये हार्ट अटेक पर, श्वास नली में टॉफी/सिक्का/खाने की वस्तु/रबड़ फसने पर, पानी मे डुबने/बिजली के करंट लगने/भगदड़ में दम घुटने इत्यादि समस्याओं में किस प्रकार से प्रथम उपचार किया जाये उसके बारे में जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त शिविर के आयोजन में मीनल, हर्षिता द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई गई उनके द्वारा बताया गया कि चिकित्सा सहायता की प्रतीक्षा करते समय सीपीआर करने से व्यक्ति के कार्डियक अरेस्ट से बचने की संभावना बढ जाती है। उक्त शिविर में 2 बैच महिलाओं एवं गर्ल्स के लिए तथा 3 बैच पुरुषों के लिए रखे गये।
समिति प्रवक्ता ललित गोयल ने बताया कि श्री अग्रसेेन जयन्ति महोत्सव के बैनर तले आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण एवं जागरुकता अभियान के सफल क्रियान्वन में समिति उपाध्यक्ष पूर्णप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंहल, पवन गर्ग, विपुल गुप्ता एवं अन्य समिति सदस्यों ने अपना भरपुर सहयोग दिया। समिति द्वारा उक्त प्रशिक्षण शिविर के लिए सीपीआर मेन डॉ. राजेन्द्र तातेड़, एवं उनकी टीम का तथा शिविर के प्रायोजक मोहन ग्रुप का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
समिति खेलकुद मंत्री भरत गर्ग द्वारा बताया गया कि दिनांक 22 सितम्बर से खेलकुद प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया। खेलकुद प्रतियोगिताओं में प्रथम दिन कैरम प्रतियोगिता (महिला एवं गर्ल्स वर्ग तथा पुरुष वर्ग) का आयोजन किया गया, जिसमें अग्रवाल समाज के प्रतिभागियों ने केरम पर अपना हुनर दिखाया।
समिति सूचना प्रसारण मंत्री रोहित गोयल ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में खेलकुद मंत्री रोनक गोयल, सह खेलकुद मंत्री जनक बंसल, महिला खेलकुद मंत्री सीमा लोहिया, महिला सह खेलकुद मंत्री सुशीला बंसल कार्यकारिणी सदस्य संजय गर्ग, निलेश गर्ग, आशीष गोयल, चिराग मोदी, दिपक सिंहल आदि ने अपना सहयोग दिया।