मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।’ कुछ ऐसी ही कहानी रही जयपुर रनर्स क्लब की, जिन्होंने जयपुर के लोगों को रेगुलर रनिंग करना सिखाया। 2011 में मुकेश मिश्रा और रवि गोयंका सहित केवल दो लोगों से जयपुर रनर्स – की शुरुआत हुई। अब तक इस परिवार में 1100 लोग जुड़ चुके हैं। जयपुर रनर्स क्लब ने गुलाबी – नगरी के लोगों को रनिंग कल्चर दिया है और हेल्थ के प्रति जागरूक रहने का संदेश लगातार – देता रहा है। बुधवार को जयपुर रनर्स क्लब की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें डॉ प्रदीप यादव बने जोनल डायरेक्टर और प्रवीण तिजारिया को संगठन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डायरेक्टर्स ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण ली। यह कार्यकारिणी साल 2024-26 के लिए बनायी गयी है। इस मौके पर जयपुर हैरिटेज सांसद मंजू शर्मा, जयपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर पूनित कर्णावत, समाजसेवी पंडित सुरेश मिश्रा, छत्रष्ट की पूर्व अध्यक्ष डॉ. साधना आर्य, जयपुर रनर्स के फाउंडर रवि गोयंका एवं मुकेश मिश्रा सहित कार्यकारिणी के अधिकारी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। सांसद मंजू शर्मा और डिप्टी मेयर पुनित कर्णावत ने शहर में रनिंग कल्चर को बढ़ावा देने के साथ साथ स्वच्छता का संदेश देने की भी बात कही। इनके अलावा जवाहर सर्किल जोन से डॉ प्रदीप यादव को जोनल डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।


Subscribe to my channel


