दिग्विजय चौटाला के 18 जून को नांगल चौधरी क्षेत्र के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी
जजपा कार्यकर्ताओं ने कसी कमर

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
*नांगल चौधरी टुडे न्यूज़*
जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक आवश्ययक मीटिंग नांगल चौधरी की जाट धर्मशाला में मंगलवार को आयोजित की गई, जिसमें मुख्य वक्ता जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी थे, जबकि अध्यक्षता हलका प्रधान हजारी लाल लंबौरा ने की। इस मीटिंग में पार्टी पदाधिकारियों को आगामी 18 जून को जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के नांगल चौधरी क्षेत्र में ग्रामीण दौरों को सफल बनाने की रणनीति तैयार करते हुए जिम्मेदारियां सौंपी गई।
*उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि दिग्विजय सिंह चौटाला 18 जून को प्रात: 10 बजे गांव बूढ़वाल से ग्रामीण जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करेंगे। तत्पश्चात वह गांव सिरोही बहाली, शहबाजपुर, नांगल दर्गू, पवेरा और भांखरी का दौरा करेंगे।*
मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में निर्णय हुआ है कि लोगों के बीच जाकर पार्टी के लिए काम किया जाए और जजपा की नीतियों को घर-घर पहुंचाकर आम लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर अब दोगुने जोश एवं उत्साह के साथ लोगों के बीच जाकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करना होगा।
*उन्होंने कहा कि जजपा प्रदेश सरकार में गठबंधन में है तथा सरकार में रहते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने अनेक जनहित के कार्य करवाएं हैं तथा अब और तेज गति से विकास एवं जनकल्याण के कार्य करवाए जाएंगे। अब पार्टी के शीर्ष नेता भी सघन जनसंपर्क अभियान चलाएंगे, जिसकी कड़ी में नांगल चौधरी हलके से पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला 18 जून से दौरे की शुरूआत कर रहे हैं।*
इस मौके पर जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव ने कहा कि जिन गांवों में दिग्विजय सिंह चौटाला के दौरे हैं, उन गांवों एवं आसपास के पांच-पांच गांवों के जजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलकर उन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य अभी से शुरू कर देना चाहिए तथा लोगों को दिग्विजय चौटाला के दौरे के लिए जनसंपर्क करके सभी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने कहा कि इस जनसंपर्क अभियान में दिग्विजय सिंह चौटाला आमजन की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निदान करेंगे।
*इस बैठक में वरिष्ठ जजपा नेता अमर सिंह ब्रह्मचारी, कांशीराम रावत, महेंद्र सिंह बडेसरा, सावित्री गुर्जर, उप जिला प्रमुख भीमसिंह गुर्जर, रामकुमार मकसूसपुरिया, हरचंद तोबड़ा, विरेंद्र घाटासेर, अजय एडवोकेट, डा. सुनीता यादव, जिलेसिंह गुर्जर, प्रमोद एडवोकेट, लीलाराम सरपंच, विरेंद्र बनिहाड़ी, हरफूल चंदेला, कंवर सिंह जाखड़ पार्षद, सतपाल पार्षद, रामनिवास सरपंच, राजकुमार बिगोपुर, दलीप मोहनपुर, धर्मपाल अकबरपुर, नवनीत एडवोकेट, बलबीर चौधरी, मनोहर तोताहेड़ी, माडूराम, विरेंद्र बनिहाड़ी, सुनील दोंगली, रविंद्र पंडित, अनिल कुमार, दीपक यादव, प्रवीण व कर्णसिंह छिलरो आदि मौजूद थे।*