LIVE TVदेशधर्ममहेंद्रगढ़शिक्षास्वास्थ्यहरियाणा

युवा साथी ग्रुप हरियाणा और उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा जिला महेंद्रगढ़ में रचेंगे इतिहास

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

नारनौल । जिले में पहली बार केवल महिलाओं के लिए 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस पर राजकीय महिला कॉलेज नारनौल में ब्लड कैंप का आयोजन किया जाएगा । इससे ना की महिलाओं में साहस बढ़ेगा बल्कि अपने परिवार की रक्षा करने की स्फूर्ति भी बढ़ेगी । ऐसा साहस जिले की अग्रणी संस्थाएं युवा साथी ग्रुप हरियाणा और उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा कर रही है । संस्थाओं के मार्गदर्शक संदीप ठेकेदार और मनोज सेकवाल ने बताया कि आज के युग में महिलाए हर वर्ग में पुरुषों से आगे निकल रही है । चाहे शिक्षा हो या फिर चांद पर पहुंचने की बात हो , नौकरी से लेकर खेती बाड़ी करने में महिलाएं आगे है । इस समय में महिलाएं ब्लड देने में भी आगे रहेंगी । उनकी जिज्ञासा को देखते हुए दोनों संस्थाओं ने एक साहस भरा कदम उठाया है । सभी महिलाएं जो ब्लड देने की इच्छुक है वो इस कैंप में हिस्सा ले और समाज में अपनी भागेदारी को आगे बढ़ाए ।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button