जेजेपी करेगी लोकसभा स्तर पर 10 रैलियां
2 जुलाई को पहली रैली सोनीपत लोकसभा में चुनावी वर्ष में जेजेपी रहेगी फील्ड में, वरिष्ठ नेताओं की 3 टीमें पहुंचेगी गांव-गांव, शहर-शहर
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
*चंडीगढ़ टुडे न्यूज़*
जननायक जनता पार्टी ने साल 2024 में होने वाले चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है। आने वाले दिनों में पार्टी के दिग्गज नेता, मंत्री और विधायक लोकसभा और हलका स्तर पर जनसंपर्क अभियान को गति देंगे और पार्टी को और मजबूती प्रदान करेंगे। पार्टी द्वारा सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी रैलियां की जाएंगी। सोमवार को चंडीगढ़ में हुई जेजेपी विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सभी विधायकों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा करके 31 अगस्त तक के पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई तथा अन्य कई विषयों पर विचार-विमर्श किया।
*बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पार्टी के मंत्री एवं विधायक सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, विधायक ईश्वर सिंह और वरिष्ठ जेजेपी नेता डॉ. केसी बांगड़ ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि पार्टी ने आगामी तीन महीने में प्रदेश में जनसंपर्क अभियान तेज करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत प्रदेश के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी द्वारा लोकसभा वाइज विशाल रैलियां की जाएंगी।*
पहले चरण में लोकसभा स्तर की 5 रैलियां होंगी, जिसके तहत दो जुलाई को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में पार्टी पहली रैली करेगी, जो कि विधायक अमरजीत ढांडा के आग्रह पर जुलाना में रखी गई है। इसके अलावा जुलाई और अगस्त माह में पार्टी द्वारा चार अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी बड़ी रैलियां की जाएगी।
*कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने बताया कि जेजेपी ने पिछले दो महीने में 50 से ज्यादा सफल कार्यक्रम किए है। इस दौरान लगभग 20 शहरों में जनसंपर्क किया गया है और लगभग 20 ही ग्रामीण हलकों में सफल कार्यक्रम हुए हैं। इसी क्रम में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली अगले तीन महीने में करीब 20 हलकों में कार्यक्रम करेंगे। जबकि मंत्री अनूप धानक, दिग्विजय चौटाला और विधायकों के आगामी तीन महीने में प्रदेश में लगभग 20 हलकों के कार्यक्रम होंगे।*
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अब तक 20 शहरों में जनसंपर्क कार्यक्रम हो चुके है और अगले तीन महीने में 20 से 25 कार्यक्रम और शहरों में भी निरंतर चलते रहेंगे। साथ ही गांवों में भी उनके कार्यक्रम होंगे। जनसंपर्क के दौरान डिप्टी सीएम के एक दिन में 30-35 कार्यक्रम होते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, मंत्री देवेंद्र बबली और अनूप धानक तथा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के कार्यक्रम निरंतर चल रहे है। साथ ही हलका अनुसार भी पार्टी के जनसंपर्क अभियान निरंतर जारी रहेंगे।