अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
केबल कंपनी में हादसा, एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान की रिपोर्ट
केहरानी ओधोगिक क्षत्र में केबल कम्पनी में हादसा होने से एक कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई! पुलिस ने बताया की केहरानी में कोर्स केबल कंपनी में आज सुबह केबल लाइन पर काम करते समय एक कर्मचारी की मौत हो गई! मृतक नाजिम शमसाबाद, फरुखाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था! जो केहरानी में ही कमरा किराए पर रहकर रहता था! पुलिस ने शव को भिवाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है! और परिजनों को सूचित कर दिया है परिजनों के आने बाद शव का पोस्टमार्टम किया जायगा!

Subscribe to my channel


