अपराधब्रेकिंग न्यूज़
धोखाधड़ी के वांछित दो आरोपी गिरफ़्तार

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
भिवाड़ी. भिवाड़ी के चोपानकी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के वांछित दो आरोपी अयूब व इरसाद को गिरफ़्तार किया गया। चोपानकी थानाधिकारी नंदलाल ने बताया कि प्रकरण हाजा मे अनुसंधान किया जाकर दीगर वांछित रिकॉर्ड प्राप्त कर आरोपीयान के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर आरोपियो की गिरफ़्तारी हेतु उनके मशकन पर तलाश की गई जो अपने मशकन से रूहपोश चल रहे थे जिनको मुखबीर की सूचना पर मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियो अयुब पुत्र रहमत जाति मेव उम्र 68 साल निवासी खेडी थाना चौपानकी व इरसाद पुत्र रहमत जाति मेव उम्र 45 साल निवासी खेडी थाना चौपानकी के मशकन पर दबिश दी जाकर आरोपीयान को गिरफ़्तार किया।
पुलिस की गिरफ्त में दोनों मुल्जिम
Subscribe to my channel


