*बिग ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर तहसील भू माफिया अपडेट*

संवाददाता अंकित तिवारी कानपुर
*➡️ भू माफियाओं पर पड़ी राजस्व विभाग की नजर, भौती प्रतापपुर व भिसी जरीगांव में चिन्हित की गई 10 बीघे ग्राम समाज की भूमि..*
👉 जबकि भौती प्रतापपुर में सैकड़ों बीघा से ऊपर सरकारी भूमि पर दबंग रसूखदार भू माफियाओं द्वारा कर रखा गया है कब्जा,
*➡️पूर्व में रहे प्रधानों व राजस्व विभाग के लेखपाल तहसील दार की मिलीभगत से सरकारी जमीनों में किया गया खेल, ग्राम पंचायत के नक्शे में खेलकर सरकारी जमीन को इधर से उधर कर की गई बिक्री*
*विश्वसनीय सूत्र-* 30 सालों में भू माफियाओं व जिम्मेदार लोगों की मिलीभगत से भौती पंचायत के बनवाए गए कई नक्शे, अगर 35- 50 साल पुराना नक्शा निकाला जाए तो हो सकता है बड़ा खुलासा.. 👉क्षेत्रीय और ग्रामवासी लोगों के मुताबिक एक ही परिवार के पास कब्जे में है 50 बीघा से ऊपर सरकारी जमीन अगर निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से जांच की जाए तो हो सकता है सरकारी भूमि का बड़ा खुलासा
*➡️ हाईवे किनारे से लेकर ग्राम पंचायत के अंदर व क्षेत्र में धड़ल्ले से करें करवाए गए कब्जे, तालाब चारागाह जलौनी की लकड़ी व नवीन परती की सरकारी जमीन को खा गए भूमाफिया*
👉 क्या आखिर 10 बीघा सरकारी भूमि की जांच के नाम पर किया जा रहा बड़ा खेल जबकि सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन पर है कब्जा व निर्माण, वही भौती प्रतापपुर में प्लाटिंग की आड़ में ग्राम पंचायत की भूमि में भी किया जा रहा है खेल
*➡️भौती प्रतापपुर में निजी व खरीदी हुई खेतिहर जमीन को प्लाटिंग की आड़ में सरकारी जमीन को भी मिला कर की जा रही है बिक्री यह भी एक जांच का विषय है ?*
✍️✍️✍️✍️ ✍️ ✍️✍️✍️
Subscribe to my channel


