*अबोध नावालिग बालक को दस्तयाव कर देवेन्द्रनगर पुलिस ने परिजनो को किया सुपुर्द*

ब्यूरो प्रमुख =सुधीर अग्रवाल
लोकेशन=देवेंद्रनगर
दिनाँक – 22.11.2021
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नावालिग बच्चो की दस्तयाबी के निर्देश दिये गये थे, इसी तारतम्य मे आज दिनांक 22.11.2022 को जरिए दूरभाष थाना देवेन्द्रनगर मे सूचना प्राप्त हुई की कस्वा देवेन्द्रनगर स्टेट बैंक के सामने एक नावालिग लडका उम्र करीब 03 साल का रो रहा है, जिसके परिजनो का कोई पता नही है जो सूचना थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरी. ज्योति सिह सिकरवार द्वारा एक टीम गठित कर टीम प्रभारी उप निरी जया सोनी के साथ उपरोक्त नावालिग बालक को दस्तयाब कर बैधानिक निराकरण हेतु नियुक्त किया गया जो महिला उप निरी जया सोनी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कस्वा देवेन्द्रनगर मे स्टेट बैक के सामने से नावालिग बालक उम्र करीब 03 साल को दस्तयाब कर सुरक्षार्थ महिला हेल्प डेस्क थाना देवेन्द्रनगर लाया गया। उक्त बालक से नाम पता पूछा गया जिसने अपना एवं अपने पिता का नाम बताया । पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त बालक के परिजनो से शीघ्र सम्पर्क कर उन्हे जानकारी से अवगत कराया गया जो उपरोक्त बालक के परिजन थाना पर उपस्थित जिन्हे विधिवत परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरी. ज्योति सिह थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर एवं उप निरी जया सोनी , आर रामनिरंजन कुशवाहा, भरत पाण्डेय, आदित्य कुशवाहा, महिला आर रश्मी त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।