
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार
महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल 19 नवंबर 2022, नेत्रहीन कन्या विद्यालय नारनौल में देर शाम डॉ रविंद्र कुमार के बड़े भाई राम अवतार सैन एडवोकेट द्वारा नेत्रहीन बच्चों को कंबल एवं फल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महेंद्रगढ़ के उपायुक्त डॉक्टर जे.के. अभीर थे। नेत्रहीन कन्या विद्यालय में पहुंचने पर उपायुक्त डॉक्टर जे.के. अभीर का फूलों के बुके देकर एवं नेत्रहीन कन्याओं द्वारा शानदार स्वागत गीत प्रस्तुत करके भव्य स्वागत किया गया। उपायुक्त ने बच्चों से कुशल क्षेम पूछा तथा समस्याओं के बारे में जानकारी मांगी। इसके उपरांत उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा नेत्रहीन कन्या विद्यालय में बच्चों के बीच में आकर वह बहुत ही खुशी मिली है व भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं उन्होंने कहा नेत्रहीन कन्या विद्यालय के प्रधान व उनकी कार्यकारिणी बहुत ही अच्छा व नेक कार्य कर रही है और उन्होंने कहा समय-समय पर बच्चों के बीच आते रहेंगे। संस्था के प्रधान मुखराम सैनी ने कहा कि उपायुक्त डॉक्टर जे.के. अभीर ने विद्यालय में आकर नेत्रहीन बच्चों,कार्यकारिणी व स्टॉफ को जो आशीर्वाद दिया है उससे हमें प्रोत्साहित होकर और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह और उनकी टीम नेत्रहीन बच्चों की सुविधा व तरक्की के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर संस्था के महासचिव संदीप नूनीवाला, उप प्रधान पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल बंसल, पूर्व प्रधान धर्मचंद छाबड़ा, डॉ रविंद्र सैन, राम अवतार सैन एडवोकेट, सुरेश चौधरी, डॉ. कृष्णा आर्य, प्रिंसिपल कांता गांधी, प्रबंधक महावीर प्रसाद शर्मा, अमीलाल जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।