
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
एंकर -राजकीय महाविद्यालय, कृष्णनगर में एन०सी०सी० वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में दिनांक 17/11/2022 को ब्रिगेडियर हरवीर सिंह ( वाई. एस. एम. एस.एम.) का कमांडेंट कर्नल करमजीत सिंह, कर्नल हरप्रीत सिंह भिंडर व सुबेदार मेजर ले0 जगमाल सिंह, 16 हरियाणा बटालियन एन०सी०सी०, नारनौल व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुमन यादव ने मिलकर उनका स्वागत किया । तत्पश्चात ब्रिगेडियर साहब ने सभी ए०एन०ओ० / केयर टेकर्स व कैडेट्स से मुलाकात की और कैम्प का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एन०सी०सी० कक्षाओं व ट्रैनिंग एरिया का जायजा लिया तथा कैडेट्स से विभिन्न सवालों के माध्यम से सिखलाई के दौरान आने वाली बाधाओं को कैसे दूर किया जाए इस संबन्ध में बातचीत की। इसके बाद ब्रिगेडियर साहब ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए उनका सेना व राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत की तथा कैडेट्स को एकता, सद्भावना व भाई-चारे से रहने तथा एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कैडेट्स को एन०सी०सी के माध्यम से सेना में प्रवेश के विभिन्न माध्यमों के बारे में बताया व प्रेरित किया कि छोटे-छोटे निर्णय उनके जीवन में किस तरह बड़ा बदलाव ला सकते है। ब्रिगेडियर ने एन०सी०सी० अधिकारियों व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुमन यादव व ए०एन०ओ डॉ० चंद्रपाल यादव को विशेष रूप से महाविद्यालय की व्यवस्थाओं व ग्रामीण क्षेत्र में एन०सी०सी, वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के लिए धन्यवाद दिया। इसके अतिरिक्त इस वार्षिक शिविर को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत गोद-बलाहाँ व भाखरी के सरपंच प्रतिनिधियों ने मिलकर सोहार्दपूर्ण माहौल का संदेश दिया व एन0सी0सी कैम्प व महाविद्यालय के लिए समूचित पानी की व्यवस्था की और भविष्य में तीनों ग्राम पंचायतों के नव नियुक्त सरपंच प्रतिनिधि महावीर मास्टर, हरिओम, सुमेर सिंह, रोशन व ग्राम सचिव बिशन दयाल द्वारा किसी भी प्रकार की मदद के लिए आश्वसन दिया। जिसके लिए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुमन यादव ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य
राजकीय महाविद्यालय, कृष्णनगर (महेन्द्रगढ़)