LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
*नगर पालिका परिषद उन्नाव के अंतर्गत अवैध कब्जा हटाने की मुहिम चलाई*,

*अंकित कुमार की खास रिपोर्ट*
*उन्नाव* जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर, नूपुर गोयल द्वारा तहसील सदर व नगर पालिका परिषद उन्नाव के अंतर्गत अवैध कब्जा हटाने की मुहिम चलाई गई, जिसमें एसडीएम व तहसीलदार सदर द्वारा बेशकीमती लगभग *सात करोड़ पच्चानवे लाख रुपये* लागत की भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया।
तहसीलदार सदर द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक नगरपालिका उन्नाव के अंतर्गत आराजी संख्या *2447 रकबा लगभग 1.013 हेक्टेयर लगभग 4 बीघा* जमीन पर मकान, बाउण्ड्री एवं प्लॉटिंग कर अवैध कब्जे किये गए थे।तहसील प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त कर बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।
इस अभियान के दौरान तहसीलदार विराग करवरिया, क्षेत्राधिकारी आशुतोष सिंह, नायब तहसीलदार तनवीर हसन, लेखपाल अवनीश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।