अधिवक्ता चैम्बर्स सोसाइटी चुनाव यशवीर बने प्रधान, तो जयकिशन सचिव बने
रामगोपाल को मिली खजाना की चाबी, उप प्रधान में विजय सैनी विजयी

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार
महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल। द नारनौल एडवोकेट्स चैम्बर्स एवं हाऊसिंग सोसाइटी के त्रिवार्षिक चुनाव में यशवीर सिंह ढिल्लो प्रधान निर्वाचित हो गए हैं।
सचिव पद पर जयकिशन यादव , उप प्रधान पद पर विजय सैनी तथा कोषाध्यक्ष पद पर राम गोपाल अग्रवाल विजयी रहे।
आज हुए मतदान में प्रधान पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला था। चुनाव अधिकारी यशवंत यादव एडवोकेट व सहायक चुनाव अधिकारी सुमित चौधरी एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 302 मतों में से 276 मत डाले गए। जिसमे प्रधान पद के यशवीर सिंह ढिल्लों एडवोकेट को 138 , प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट को 107 को एवं सुधीर कुमार यादव को 29 मत मिले। 2 मत रदद् हुए, यशवीर ढिल्लो 31 वोटों से विजयी रहे। उप प्रधान पद में विजय सैनी एडवोकेट को 191 व ध्यान सिंह एडवोकेट 84 व 1 मत रदद् हुआ। विजय सैनी 107 मत से विजयी रहे। सचिव पद के लिए जय किशन यादव एडवोकेट को 158 एवं साकेत मुक्कड़ एडवोकेट को 117 1 मत रदद् हुआ व जय किशन 41 मत से विजयी रहे तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए रामगोपाल अग्रवाल एडवोकेट को 150 व विनय यादव एडवोकेट को 123 इसमें 3 मत रदद् हुए। राम गोपाल 27 मत से विजयी रहे।
चुनाव अधिकारी ने शांति पूर्वक मतदान के लिये सभी का आभार जताया।