भिवाड़ी के तिजारा अंतर्गत एक पटवारी को 4000 रिश्वत के साथ अलवर की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर मुकेश कुमार भिवाड़ी
आज दिनांक 15-11-2022 भिवाड़ी के तिजारा अंतर्गत एक पटवारी को 4000 रिश्वत के साथ अलवर की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने किया गिरफ्तार। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि एक परिवादी खुर्शीद के द्वारा तिजारा में सरेटा हल्का के पटवारी विष्णु कुमार के खिलाफ एक शिकायत दी गई कि उसकी केसीसी की फाइल को आगे बढ़ाने की एवज में उससे हल्का पटवारी विष्णु कुमार 4000 रूपए की डिमांड कर रहा है जिस पर एसीबी टीम ने मामले की जांच की परिवादी को पैसे लेकर हल्का पटवारी विष्णु कुमार के पास भेजा गया और जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए एसीबी टीम ने पटवारी को रंगे हाथो दबोच लिया रिश्वत में ली गई राशि जब्त कर ली गई यह पूरी कार्रवाई एसीबी के इंस्पेक्टर प्रेमचंद के नेतृत्व में की गई है फिलहाल हल्का पटवारी विष्णु कुमार के अन्य ठिकानों पर भी एसीबी जांच करने में जुटी है