*पुलिस कमिश्नरेट कानपुर का 13 वां रक्तदान शिविर*
*खून और पानी दोनो धरती पर जीवन यापन करने वाले की है जिंदगानी*

अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
*150 पीड़ित बच्चों की जिंदगी बचाने की लिए किया गया रक्तदान*
*थाना नवाबगंज के विजय स्मृति गेस्ट हाउस में 135 लोगों ने किया रक्तदान*
*थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये लगाया रक्तदान शिविर*
*कानपुर*। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट 2.0 लगातार रक्त के महादानियों के लिए शिविर लगाकर रक्तदान के लिए अवसर प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को श्रंखला का 13 वां शिविर थाना नवाबगंज में विजय स्मृति गेस्ट हाउस में लगाया गया। युवाओं ने थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों की रक्षा का संकल्प लिया गया और बढ़चढ़कर रक्तदान किया। थाना नवाबगंज के अंतर्गत लगे इस रक्तदान शिविर में लगभग 135 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 65 लोगों ने रक्तदान किया ।रक्तदान शिविर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कुशल टीम और कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी ने सहयोग किया। 13वें रक्तदान शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त का संग्रह किया जा सका। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के द्वारा थैलेसीमिया के करीब 150 पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी के साथ आयोजित किया जा रहा है। शिविर में रक्तदानियों को पुलिस कमिश्नरेट का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी व अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री लखन सिंह यादव, थाना प्रभारी नवाबगंज व अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।