LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

मछली ठेकेदार कंपनी की दबंगई ने ली किसान की जान मृतक परिजनों ने लगाएं गंभीर आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट अजीमुल्ला खान

रामपुरा/नीमच(मप्र):- प्राप्त जानकारी अनुसार जिला नीमच अंतर्गत रामपुरा के ग्राम चचोर निवासरत किसान अल्लाबेली मंसूरी अपने खेत में काम कर रहा था जहां धारदार हथियारधारी हमलावरों द्वारा किसान अल्लाबेली पर प्राणघातक किया गया जिसके चलते किसान को गंभीर चोटें आई जिसे परिजनों द्वारा तत्काल घायल अवस्था में शासकीय अस्पताल रामपुरा लाया गया प्राथमिक उपचार उपरांत रामपुरा मेडिकल टीम द्वारा घायल व्यक्ति को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जिला चिकित्सक द्वारा मामला गंभीर देखते हुए उदयपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया जहां ईलाज के दौरान घायल अल्लाबेली की मृत्यु हो गई उक्त मामले में परिजनों का आरोप है की गांधीसागर जलाशय में मत्स्य विभाग में संचालित नीब्रोस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों को अपने खेत में से निकलने के लिए रोज मना किया जा रहा था जिसके चलते कंपनी मैनेजर ठाकर एवं कर्मचारियों द्वारा धारदार हथियारों तलवार कुल्हाड़ी इत्यादि से प्राणघातक हमला किया जिसमें किसान अल्लाबेली को गंभीर चोटे आई परिजनों द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त हमले में गांधीसागर जलाशय में संचालित निब्रास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मुख्य कर्मचारी हिमांशु दुबे तारा सिंह भी हमले में मौजूद थे वही इस मामले में नीब्रोस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के हिमांशु दुबे का कहना है कि कंपनी ठेकेदार के किसी भी कर्मचारी का संबंधित घटना से कोई लेना देना नहीं हैं यह घटना व्यक्ति के आपसी रंजिशवश का परिणाम है इसमें रंजीतवश हमारा नाम लेकर हमें बदनाम किया जा रहा है ज्ञात हो पूर्व में भी मछली विभाग ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट दौरान मौत हो चुकी थी गांधीसागर मत्स्य विभाग कंपनी ठेकेदारों द्वारा मछली चोरी की चेकिंग हेतु देश के अन्य राज्यों से कर्मचारियों को रखा हुआ है जो किसी के भी साथ मारपीट करके नदारद हो जाते है जिनका स्थानीय पुलिस थाने में वेरिफिकेशन भी एक जांच का विषय है.

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button