LIVE TVअपराधराजनीति

किसानों को नही मिल रहा खाद बाजारों में यूरिया की लूट प्रदेश के मुखिया बोल रहे झूठ आप  

 

नीमच जिला ब्यूरो अजीमुल्ला खान

 

मनासा मनासा विधानसभा में जिस प्रकार से प्राइवेट दुकान मालिकों पर गोदामों में कई गुना टन खाद का स्टाक पड़ा हुआ है वही प्रदेश के मुखिया ने सोसायटी ओं में जो खाद वितरण है उसके लिए कहा था कि किसी भी किसान को कोई कमी नहीं आएगी जबकि बाजारों में कालाबाजारी चल रही है प्रदेश के मुखिया के साथ-साथ कलेक्टर एसडीएम द्वारा जो आदेश जारी किए गए उन पर भी कृषि विस्तार अधिकारी की मिलीभगत से आज भी मनासा विधानसभा में प्राइवेट दुकानों पर दुकानदार अपने मनमाफिक मोटी रकम वसूल रहे हैं वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपिहनण में रामपुरा किसानों को दो दो दिन से लाइन लगाने पर भी समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है यूरिया की अनापूर्ति में मध्य प्रदेश मुखिया शिवराज की ओर से जारी किया गया बयान पूरी तरह से विफलता की ओर अग्रेषित है वही काले बाजारयों की जड़ी लगी हुई है आम आदमी पार्टी के मनासा प्रमुख रमेश गुर्जर ने बताया कि जिस प्रकार यहां के शासन और प्रशासन द्वारा लोगों को झूले दे देकर खाद दिया जा रहा है ग्रामीणों में नगरी शहरी इलाकों में किसानों को खाद के कट्टे 267रु की जगह 350 रु से लेकर 500रु तक बेचा जा रहा है मजबूर किसान ऐसी दशा में नकली खाद तक ले कर खेतों में डाल रहे है

समय पर किसानों को न तो खाद दे पा रही ना ही बिजली नहीं दी जा रही है ऐसे में प्रदेश सरकार चारों तरफ से विफल होते हुए अपनी पीठ थपथपा ने में लगी हुई है जबकि मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार बिजली पानी खाद व योजना जो भी मूलभूत सुविधाएं व किसानों को वह आमजन को समय पर देने में असमर्थ हो चुकी है वहीं सरकार की नियत यहां पर इस कदर खराब है कि अगर विधायकों और नेताओं मंत्रियों के सैलरी बढ़ाना हो या इनकी पेंशन बढ़ाना हो या अन्य भत्ते लागू करवाना हो तो क्या विपक्षी और क्या पक्ष एक साथ विधानसभा में टेबल बजाकर एक दूसरे का समर्थन कर के नेता अपनी जेब में हजारों करोड रुपए जनता के टैक्स की वसूली से एसो आराम करने में लगे हैं वही जनता की जब बारी आती है तो सरकार के पास में खजाना खाली होता हुआ बताया जाता है मध्य प्रदेश सरकार क्यों न सभी विधायकों की एक पेंशन लागू कर सब की पेंशन एवं अन्य खर्चे बंद कर एक विधायक एक पेंशन लागू कर जनहित में अपनी भागीदारी दें किसानों को समय पर खाद बिजली व मूलभूत सुविधाएं दे अन्यथा 2023 के विधानसभा में घर जाने की तैयारी करें वही कांग्रेस का पता नही कहा है कांग्रेस के बिकाऊ दलाल किसानों को मूर्ख बना कर अपनी राजनीतिक करियर बनाने के लिये इस कष्ट की घड़ी में केवल दीपावली मिलन समारहो के जरिये प्रतिभोज करा कर खुशियां मना रहे है किसानों के इस कष्ट की घड़ी में किसानों का मजाक उड़ाया जा रहा है विधानसभा क्षेत्र की जनता के पास विकल्प नही होने से जनता ने इन्ही बिकाऊ दलालो के दलालो को द्वारा मनासा विधानसभा के जिला पंचायत जनपत पंचायत सरपंच पद व वार्ड मेम्बरों में जनता ने सत्ता सोपि परन्तु इन बिकाऊ दलालो ने बीजेपी में शामिल होकर बीजेपी की सत्ता मजबूत की इस बार गुजरात के चुनाव होने के बाद आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में आम आदमी पार्टी पूरे मध्यप्रदेश में खुलकर मैदान में होगी लगातार 10 सालो से बीजेपी के विपक्ष की भूमिका निभाते आ रही है और हाथ छाप बीजेपी फूल छाप कांग्रेस के पाखंड का अंत कर आमजन के सहयोग से सत्ता से बेदखल करेगी और सरकार बनते ही जनस्वास्थ्य शिक्षा रोजगार बिजली के साथ जन स्वराज देगी

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button