ब्रेकिंग न्यूज़

गुना को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

महिला व बाल विकास विभाग को विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में प्रदेश स्तर पर प्राप्त किया द्वितीय स्थान

जिला संवाददाता : करण सिंह ठाकुर

गुना। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में शनिवार 12 नवंबर को आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के मार्गदर्शन, प्रोत्साहन एवं उत्प्रेरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा श्री डी.एस. जादौन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुना को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के सफल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 की रैंकिंग में गुना जिले को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। श्री डी.एस. जादौन को प्रदेश में द्वितीय स्थान के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा 25000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का एनआईसी तथा वेबकास्ट के माध्यम से पूरे प्रदेश में सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभाग के मैदानी अमले को मार्गदर्शन दिया गया एवं प्रोत्साहित किया गया।

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button