
रिपोर्टर अंकित तिवारी कानपुर
*प्रणाम मै प्रशान्त* 🙏
“1 नवम्बर से 50 दिन तक मै, मेरे 5 वर्ष के पार्षद कार्यकाल में मेरे द्वारा किए गए जितने भी कार्य है वो आपसे साझा करुंगा”;
वो कार्य जो मैने अपने वार्ड 95 यशोदा नगर या इससे जुडे अन्य वार्डों में कराए गए जोकि मै अपने जनक मेरे अभिभावक *”श्री सतीश महाना जी”* के द्वारा दिए गए संस्कारों एवं उन्हीं के माध्यम से कराए और य़ह कहने में मुझे कभी कोई संकोच भी नहीं हुआ बल्कि गर्व है कि उनके कुछ गुण मै सीख पाया जिससे मैने मेरी जनता के लिए अच्छे से विकास कार्य कराए और जनता को पूरा सम्मान और प्यार समर्पित किया, वो भी बिना किसी डोंग के मैने जो भी वादे आपसे किए वो निभाए, आज 110 वार्डो में वार्ड 95 सबसे आगे खड़ा होता दिखता है यशोदा नगर को एक पहचान दिलाने कोशिश आप सबके द्वारा दी गई ताकत से की…….
मेरे पार्षद कार्यकाल में ऐसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य जोकि पूर्व के किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा कभी नहीं कराया गया आप सभी अगले 50 दिन तक आपसे साझा
करूंगा 🙏
*मेरे काम, उसका उद्देश्य और आपसे मेरा व्यहवार उसमें मेरी सोच*
मै रोजाना आगे के 50 दिनों तक आपके समक्ष प्रस्तुत करुंगा,
*जय श्री राम* 🚩