ब्रेकिंग न्यूज़
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर निशुल्क बाल रोग शिविर का आयोजन किया गया

ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया
आज दिनांक 7 नवंबर 2022 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर नगर जैन मिलन निशुल्क बाल रोग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर एसपी जैन द्वारा 50 से अधिक रोगियों का निशुल्क उपचार किया एवं दवाइयां वितरित की गई इसमें नगर जैन मिलन श्री मनोज जैन ,श्री सचिन जैन श्री सुनील सपना ,श्री चंद्रेश गड़ा, श्री चंद्रेश गोलेछा ,श्री चंद्रेश एलआईसी ,श्री विजय कदवाया, श्री सुनील पंचायत, श्री विश्वास कोर्ट ,एवं डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी एवं स्टाफ में श्रीमती निधि श्रीवास्तव, श्रीमती कविता धाकड़, श्रीमती सुमिता सिकरवार, श्रीमती उमा ठाकुरश्री सौरभ रघुवंशी श्री दीपक नाखरे श्री मेहरबान अहिरवार आदि स्टाफ मौजूद रहा।