
जिला ब्यूरो – विकास अन्नोटिया
प्रदर्शनी का अवलोकन कर विधायक श्री गोपीलाल जाटव द्वारा छात्रों को दी बधाईयां
विधायक द्वारा विद्यालय के विकास के लिये हर संभव मदद का दिया आश्वासन
गुना शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना में सीएम राइज स्कूल योजना अंतर्गत प्रदेश के 69 स्कूलों का भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इंदौर के मल्हार आश्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीएम राइज स्कूल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्यालय के रूप में विकसित किए जाएंगे। जिससे इनमें अध्ययनरत समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने अधिक परिश्रम से जो भी लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं वह प्राप्त कर सकते हैं। सभी वर्ग के विद्यार्थियों को इन विद्यालयों के माध्यम से सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों से संवाद कर उन्हें पढ़ने, खेलने एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सीएम राइज स्कूलों में चित्रकला, गीत-संगीत और खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों को पढ़ने, खेलने और आगे बढ़ कर आसमान छू लेने का संकल्प भी दिलवाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि अच्छा सोचो, अच्छा करो एवं अच्छा नागरिक बनो। उन्होंने कहा कि जीवन में नई उँचाइयों को हासिल करने के लिये सीएम राइज योजना मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर गुना के सीएम राइज स्कूल में प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसमें अब तक किये गये विकास कार्यो, बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल तथा शिक्षकों द्वारा टीएलएम टूल्स का प्रदर्शन किया गया। जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि सीएम राइज योजनांतर्गत प्रथम चरण में गुना सहित अन्य विकास खण्डों में 6 सीएम राइज विद्यालय खोले गये हैं। सीएम राइज गुना में कक्षा एक से 12 तक सभी वर्गो के 550 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया गया है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपीलाल जाटव सहित अन्य प्रतिनिधियों को उनके द्वारा बनाये गये मॉडल चित्र को गिफ्ट के रूप में भेंट किया। विधायक द्वारा उनको बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं और आश्वासन दिया कि विद्यालय के विकास में मेरी ओर से हर संभव मदद की जायेगी।
कार्यक्रम में विधायक श्री गोपीलाल जाटव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिकरवार, सांसद प्रतिनिधिद्वय श्री रमेश मालवीय एवं सचिन शर्मा, उपाध्यक्ष श्री धरम सोनी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री विकास जैन नखराली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.वि. श्री आशिफ खान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर सिसोदिया, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री बी०एस० मीना, सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष टांटिया, सहायक संचालक शिक्षा विभाग गुना श्री राजेश गोयल, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरजेश स्वामी ने किया।