बीनागंज गैंगरेप मामला : सड़कों पर उतरे लोग,बाजार बंद, मंडी बंद, दोषियों के मकान तोडने व धरने पर बैठे लोग

विकास अन्नोटिया
गुना। गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीनागंज में जैसे ही गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया स्थानीय लोग सड़कों पर उतरे और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। सभी आरोपियों के मकान तोड़ने के साथ ही फांसी की सजा की मांग पर लोग धरने पर बैठे हैं। स्थानीय बाजार बंद के साथ ही व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी भी बंद कर दी है। समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन चालू था।
मिली जानकारी के अनुसार बीनागंज के नाईपुरिया गांव के एक मकान में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है, तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने की स्थिति में नजर नहीं आ रही है। वही बच्ची की हालत अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह सहित स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे के साथ ही दोषियों के मकान तोड़ने और फांसी की सजा की मांग लोग कर रहे हैं। स्थानीय बाजार पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है, कृषि उपज मंडी समिति बंद करने की सूचना जारी कर दी गई है। भारी पुलिस बल बीनागंज पहुंच चुका है। समाचार लिखे जाने तक लोग धरने पर बैठे थे। धरने में बैठने वालों में चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह पूर्व विधायक ममता मीणा एवं आम नागरिक मौजूद रहे