17 मतों से ब्लाक प्रमुख के उप चुनाव में कालिंदी चौहान विजई घोषित बिंदु देवी को मिला 40 मत

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संत कबीर नगर
जनपद संत कबीर नगर के विधानसभा क्षेत्र धनघटा अंतर्गत ब्लॉक हैसर बाजार के प्रमुख उपचुनाव में विधायक गणेश चौहान की पत्नी कालिंदी चौहान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बिंदु चौहान को 17 मतों से पराजित कर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा किया है। हैंसर ब्लॉक में कुल 99 क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। ब्लाक प्रमुख के उपचुनाव में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। ब्लाक प्रमुख के चुनाव में कालिंदी देवी पत्नी गणेश चौहान तथा बिंदु देवी पत्नी परशुराम चौहान आमने सामने चुनाव लड़ रही थी।
चुनाव परिणाम का घोषणा करते डीएम प्रेम रंजन सिंह
ब्लाक प्रमुख के उपचुनाव में एक तरफ जहां क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान पूरे जोर-शोर से अपनी पत्नी कालिंदी चौहान को जिताने के लिए हर संभव प्रयास किए। जिसके कारण हुआ अपनी पत्नी को ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर का बीज कराने में सफल रहे। तो वहीं पर बिंदु देवी को निषाद पार्टी का समर्थन मिला था। जिसके लिए निषाद पार्टी के विधायक सरवन निषाद तथा संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद अपना पूरा दमखम लगा दिए थे। लेकिन उनको सफलता हाथ नहीं मिली। जिसके कारण हार का सामना करना पड़ा।
बिंदु देवी के साथ जहां संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रीतम सिंह का समर्थन था। लेकिन उनको ब्लाक प्रमुख उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा। ब्लाक प्रमुख उपचुनाव में जहां पर कालिंदी चौहान को 57 मत मिले तो वहीं पर बिंदु चौहान को 40 मत मिला। तथा दो मत अवैध पाए गए। पूरा हैसर बाजार पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से शांति शांतिपूर्ण माहौल में रहा। शांतिपूर्ण चुनाव होने के बाद लगभग 4:00 बजे जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा ब्लाक प्रमुख चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। इस ब्लाक प्रमुख उपचुनाव में विधायक गणेश चौहान की टीम में खुशी का माहौल छाया रहा। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांट रहे थे। ब्लाक प्रमुख के पद पर काबिज होने के बाद ब्लाक प्रमुख कालिंदी चौहान ने बताया की क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकता है। हैंसर ब्लॉक को एक मॉडल ब्लॉक के रूप में बनाने का प्रयास करेंगे। ब्लॉक प्रमुख उप चुनाव के समय भारी मात्रा में कई जिले की फोर्स मौजूद रहे। तथा शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ।