दिवंगत जननेता मुलायम सिंह यादव को सूर्या परिवार ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन, आयोजित हुई शोक सभा

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संतकबीरनगर
जनपद संत कबीर नगर के जिले में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक और सामाजिक संस्थान सूर्या परिवार ने बुधवार को अपने चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व में दिवंगत जननेता, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री स्व मुलायम सिंह यादव को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। सूर्या कैंपस में आयोजित शोक सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ ही शिक्षक, शिक्षिकाओं और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने उनके कृत्य एवम् व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए नम आंखों से मुलायम सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोकसभा को संबोधित करते हुए सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि संघर्ष, त्याग और सिद्धांत की प्रतिमूर्ति मुलायम सिंह यादव व्यक्ति नही एक विचारधारा थे। उनके निधन से राष्ट्र के नव निर्माण में जो शून्यता आई है उसे भरा नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व से आज के युवाओं को प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। डा चतुर्वेदी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि आज के राजनैतिक, सामाजिक और व्यवहारिक जीवन में मुलायम सिंह की विचारधारा को आत्मसात करके इंसान बुलंदी के शिखर पर पहुंच सकता है। श्री यादव ने कहा कि मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में देश के कोने कोने से उमड़ा जनसैलाब उनके जन नायक होने का प्रमाण दे रहा था। सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में नेताजी को महापुरुष बताते हुए उनके संघर्ष को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह का संघर्ष और त्याग समाज और देश के लिए किसी नजीर से कम नहीं है। वरिष्ठ शिक्षक अशोक चौबे ने मुलायम सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालकर उनके व्यक्तित्व को महान बताया। इससे पहले संस्थान के शिक्षक शिक्षिकाओं ने दिवंगत जननेता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, नितेश द्विवेदी, चिंतामणि उपाध्याय, तपस्या रानी, रविंद्र यादव, राम अशीष यादव, शंकर यादव, राकेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।