
राम दयाल भाटी
ब्यूरो चिफ बीकानेर
आर्य समाज प्रतिनिधि सभा राजस्थान जयपुर के पदाधिकारियों ने दो दिवसीय दौरा कर बीकानेर जिले के समस्त आर्य समाज की जानकारी ली
आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान जयपुर के प्रधान श्री किशन लाल गहलोत एवं कोषाध्यक्ष श्री जयसिंह गहलोत ने बीकानेर जिले के विभिन्न आर्य समाज का दौरा किया एवं वस्तुस्थिति का पता लगाया
जिला आर्य समाज प्रतिनिधि सभा बीकानेर के प्रधान श्री गोवर्धन सिंह चौधरी के साथ राजस्थान प्रतिनिधि सभा ने पवनपुरी पटेल नगर आर्य समाज के डॉक्टर संजय गर्ग, गजनेर आर्य समाज के श्री नवला राम कुमावत , श्री कोलायत आर्य समाज के किशन सिंह पुरोहित से संपर्क कर आर्य समाज की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आगामी गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की
जिला आर्य समाज प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्री गोवर्धन सिंह चौधरी ने बताया कि आर्य समाज प्रतिनिधि सभा राजस्थान जयपुर के पदाधिकारियों ने पलाना आर्य समाज में ग्रामीण व्यक्तियों से संपर्क कर महर्षि दयानंद जी के आदर्शों एवं विचारों पर चर्चा की एवं कुछ विद्यालयों में छात्र-छात्राओं से संपर्क कर वेद को पढ़ो पढ़ाओ , सुनो और सुनाओ , जैसे विषयों पर विचार-विमर्श भी किया