
राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ.. संत कबीर नगर
जनपद संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंटी गांव के पास शनिवार शाम 5:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। तो वहीं पर उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अहरा गांव निवासी वशिष्ठ पुत्र सर्वजीत प्रजापति बक्सा बनाने का कार्य अपने गांव पर करते हैं। शनिवार को गोरखपुर जिले के कुरी बाजार से ठेला पर सामान लदवा कर अपने गांव अहरा आ रहे थे। उनके साथ ठेला चला रहे श्री चंद्र पुत्र लालसा उम्र 45 वर्ष मौजूद रहे। जैसे ही वह सामान लेकर संठी गांव के पास पहुंचे ही थे। तभी बरसात प्रारंभ हो गई। और दोनों लोग एक आम के पेड़ के नीचे रुक गए। तभी अचानक आसमान में बिजली चमकी और उस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां वशिष्ठ की मौत हो गई ।तो वहीं पर श्री चंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक आनन-फानन में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों के निरीक्षण में वशिष्ठ की मौत हो चुकी थी। तो वहीं पर गंभीर रूप से घायल श्रीचंद का इलाज चल रहा है। मृतक वशिष्ठ को पुलिस अपने कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वशिष्ठ के पास छोटे-छोटे 5 बच्चे हैं। अपने परिवार का वशिष्ठ एक छोटी सी दुकान से जीवन यापन करता था। इस स्थिति में उसके परिवार के ऊपर पहाड़ सा टूट पड़ा है।
मृतक वशिष्ठ कुमार