प्राचीन मां समय माता मंदिर में जिले के सबसे चर्चित समाज सेवी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ₹51000 का किया दान….

ब्यूरो रिपोर्ट -राणा प्रताप राय..
*संतकबीरनगर*:-जिले के सबसे चर्चित समाजसेवी व सूर्या एकैडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन जिले के खलीलाबाद स्थित प्राचीन मां समय माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चन के साथ महासमय माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के सबसे चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने श्री समय जी महारानी सेवा ट्रस्ट में 51हजार रुपये का दान किया।
आपको बता दे कि जिले के खलीलाबाद स्थित प्राचीन मां समय माता मंदिर में श्रद्धालुओं का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है। यहाँ श्रद्धालु अपनी आस्ता के साथ समय माता की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेते हैं। तो वहीं शारदीय नवरात्र में इस प्राचीन
मां समय माता मंदिर में श्रद्धालुओं अपनी मनोकामनाएं व दर्शन के उद्देश्य महा समय माता मंदिर में मत्था टेककर उनका आशीर्वाद लेते हैं। जहाँ शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन महासमय माता मंदिर में पूजा अर्चन करने पहुंचे जिले के सबसे चर्चित समाजसेवी सूर्या एकेडमी के एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने महासमय माता की पूजा-अर्चन कर उनका आशीर्वाद लिया तो वहीं जनपद में आपसी भाईचारा और सुख समृद्धि बने रहने की महासमय माता से कामना की। इसके बाद उन्होंने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल खोलकर श्री समय जी महारानी सेवा ट्रस्ट में 51हजार रुपये का दानकर महासमय माता का आशीर्वाद लिया।