ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा नेता चुघ द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Tree plantation done by BJP leader Chugh on the occasion of the birthday of Mahatma Gandhi and former Prime Minister of the country, Lal Bahadur Shastri

 

ब्यूरो रिपोर्ट… संध्या सिंह

रुद्रपुर…प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश भर में मनाएं जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत व महात्मा गांधी जी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उमंग सेवा समिति के तत्वाधान में श्री भजु राम अमर इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में महामंडलेश्वर स्वामीभूरारानी में महामंडलेश्वर धर्म देव महाराज व समाजसेवी भाजपा नेता भारत भूषण वृक्षारोपण कर लोगों से वृक्ष लगाने व उसकी रखवाली का आह्वान किया। सेवा पखवाडे के साथ साफ सफाई अभियान चलाने के साथ ही स्कूली बच्चों के साथ जन जागरुक रैली भी निकाली गयी। वृक्षारोपण के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी धर्म देव महाराज ने कहा की आज धरा को बचाने के लिए वृक्षारोपण की जरूरत है।यह काम सभी करेंगे तभी धरा को हराभरा किया जा सकेगा।

भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छता को विशेष लगाव रहा है। उनका सपना पूरा करने के लिए उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी पूरी तरह लगे हुए हैं। उन्होंने कहा की सेवा पखवाड़े के तहत कि इन पेड़ों को हरा-भरा करेंगे। उससे पहले 9 स्कूलों के बच्चों ने पूरे गांव में रैली निकालकर वृक्षारोपण के प्रति वृक्षों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी ने समिति और विद्यालय के बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा की वृक्षों के लिए हम जरूरी नहीं है।,लेकिन मनुष्य के लिए पेड़ों की अत्यंत आवश्यकता है इसलिए हमें वृक्षों को लगाना चाहिए और इन को संरक्षित भी करना चाहिए और वृक्षों को संभालना भी है सभी लोग लगा कर भूल जाते हैं लेकिन हमने भूलना नहीं है। इस अवसर पर समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने विद्यालयों के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा छोटे-छोटे वृक्ष आपकी तरह कोमल होते हैं इनको आपने भी पानी देना है और कूड़ा जगह जगह नहीं फेंकना है जहां उसका स्थान वहीं फेंकना है। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस से शुरू हुआ पकवाड़ा आज महात्मा गांधी जी और पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर समाप्त हो रहा है जिसमें पूरे 15 दिन विभिन्न सेवा के कार्य हुए।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जगतार सिंह गिल, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह, मंजुल मिश्रा, आईपीएस राणा, सुरेश गांधी, गोविंद ग्रोवर, दामिनी सुषमा, नीलम रानी, कविता अरोरा,अमित गॉड,दीपक राणा, कविता कुशवाहा, दामिनी भारद्वाज, सुषमा मौर्य,नीलम कुशवाह,जेएस गिल, आईपीएस पवार,उमेश, सीताराम अरोरा,ग्रोवर जी, भारद्वाज जी, भास्कर जोशी आदि मौजूद थे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button