बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं MISRI सेंटर के अध्यक्ष का सम्मान किया गया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं MISRI सेंटर के अध्यक्ष का सम्मान किया गया । महावीर सेवा सदनमें आयोजित कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा नए विजन के साथ शुरू किए गए मिश्री सेंटर के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजय जैन ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिल जी जैन की कार्य योजना के अंतर्गत पूरी विश्व स्तर पर महावीर इंटरनेशनल के प्रतिभा वान सदस्यों द्वारा मिश्री सेंटर में जुड़े इस अभियान में अब तक 120 सदस्य जुड़ चुके हैं एवं सारे कार्यक्रम ऑनलाइन ही होते हैं, उनके द्वारा अन्य क्षेत्रों में किए गए सेवाओं के बारे में जानकारी दी । महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र द्वारा स्वयं का भवन बनाकर उल्लेखनीय कार्य करने की सराहना की। महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के नव चयनित ट्रस्टी गणपत भंसाली ने ट्रस्ट के अंतर्गत सेवा कार्यों को लेकर हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के चयनित ट्रस्टी ओमप्रकाश बांठिया ने भी महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के साथ ही नए विजन के साथ में फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से संस्था को और विकसित और गतिशील बनाने के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष की भावनाओं का सम्मान करते हुए निष्ठा पूर्वक कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर केंद्र चेयरमैन जवाहरलाल हुंडिया ने स्वागत भाषण के साथ गौ माता के संरक्षण एवं सुविधाओं के लिए स्थाई प्रोजेक्ट के तहत 51000 देने की घोषणा की । कार्यक्रम में जैन संगठना में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में को उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे डॉ हर्षिता जैन ने स्मार्ट गर्ल कार्यक्रम के माध्यम से नवयुवति ओ को प्रशिक्षण और शिक्षण के संदर्भ में जानकारी रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक समाज में नारी शक्ति के सभी युवा पीढ़ी को,और सम्मान के साथ उन्हें उचित मार्गदर्शन मिलना जरूरी है। इस अवसर पर ज़ोन चेयरमैन महेंद्र चोपड़ा जॉन सचिव प्रमिला सालेचा ने बालोतरा केंद्र की सेवा कार्यों को सराहनीय बताते हुए आभार ज्ञापित किया। महावीर बोकाडिया ने बताया कि में मिश्री केन्द्र के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ संजय जैन ,डॉक्टर हर्षिता जैन ट्रस्टी गणपत भंसाली, ट्रस्टी ओमप्रकाश बांठिया का साफा पहनाकर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। दानदाता जवाहरलाल रतन कुमार हुंडिया का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जॉन सचिव मोहम्मद युसूफ भांतगर, गवर्निंग काउंसिल मेंबर जवेरीलाल मेहता, गौतम दांती,रमेश चोपड़ा, हीरालाल प्रजापति सहित सदस्यों ने अतिथियों का सम्मान किया।

Subscribe to my channel


