उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

अनाथ बच्ची को मिला नया सहारा, चौकी इंचार्ज ने पेश की मानवता की मिसाल

 

रिपोर्ट: स्टेट हेड उत्तर प्रदेश डॉ. संजय कुमार पांडेय

 7376326175

लखीमपुर खीरी, 26 अक्टूबर 2025:

रामापुर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पांडे ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की है, जो समाज के लिए प्रेरणा बन गई है। पनगी खुर्द गांव की एक अनाथ बालिका, जिसके माता-पिता का निधन हो चुका है, अब चौकी इंचार्ज की देखरेख में सुरक्षित जीवन जी सकेगी।

जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी ने बच्ची की स्थिति देखकर उसकी पढ़ाई-लिखाई और देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया। उनका यह कदम न केवल संवेदनशीलता का परिचायक है, बल्कि पुलिस सेवा को एक नई मानवीय पहचान भी देता है।

इसी क्रम में रविवार को यूथ वॉरियर टीम ने भी आगे बढ़कर बच्ची की मदद की। टीम के सदस्यों ने भोजन, वस्त्र और आर्थिक सहयोग देकर सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण पेश किया।

ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज और यूथ वॉरियर टीम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य “अच्छाई और सखाई की मशाल” है। इस नेक प्रयास ने अनाथ बच्ची को नया सहारा दिया और समाज में मानवता की नई रोशनी जलाई है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button