देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र बालोतरा द्वारा सेवा कार्य — इंदिरा देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर गौसेवा एवं अन्नदान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 26 अक्टूबर 2025:
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र बालोतरा की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज रविवार को दिवंगत इंदिरा देवी, पत्नी स्वर्गीय महावीर चंद जी गोलेच्छा की प्रथम पुण्यतिथि पर समाजसेवा से जुड़ी कई पुनीत गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
सुबह 10:00 बजे अग्रवाल गौशाला में गोलेच्छा परिवार के सहयोग से लगभग 350 किलोग्राम चारा और 25 किलोग्राम गुड़ गायों को खिलाया गया। इसके बाद नाहटा हॉस्पिटल स्थित अन्नपूर्णा रसोई में 11:00 बजे लगभग 200 जरूरतमंद लोगों को सुबह और शाम के भोजन में केला व मिठाई परोसी गई।
इस सेवा कार्य में बाड़मेर–बालोतरा जोन अध्यक्ष वीर महेंद्रजी चोपड़ा, संस्थापक वीर पवनजी नाहटा, बालोतरा महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष वीर जवाहरलालजी हुंडिया, वर्धमान अध्यक्ष वीर अशोक चोपड़ा, सचिव वीर सुरेश गोठी, सहित वीर भूपेंद्र काकरिया, वीर उमाशंकर टिबरेवाल, वीर महावीर गोलेच्छा, वीर महावीर लुकड़, जयंतीलाल हुडिया, चिराग गोलेच्छा, भरत गोलेच्छा, संयम गोलेच्छा, निखिल गोलेच्छा एवं गोलेच्छा परिवार की महिलाएं सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर सचिव वीर सुरेश कुमार गोठी ने गोलेच्छा परिवार द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि “गौसेवा और अन्नदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है, और गोलेच्छा परिवार ने समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।” उन्होंने परिवार का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
अध्यक्ष: वीर अशोक चोपड़ा
सचिव: वीर सुरेश गोठी
संस्था: महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र, बालोतरा

Subscribe to my channel


