LIVE TVराज्यशिक्षास्वास्थ्य

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा  

 

नारनौल 27 मार्च

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मनाये जा रहे पोषण पखवाडा” दिवस पर गाँव सूरानी के आँगनवाड़ी केन्द्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। उस पिलाने वाली माताएँ व अवसर पर सभी गर्भवति, 0-5 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया सभी को पौष्टिक आहार खाने के बारे में बताया गया। सभी को बताया कि हमें अपने भोजन में हरी पतेदार सब्जियों, दूध, अकुरित अनाज व फलों को शामिल करना चाहिए। ताकि बच्चों को व माताओं को कुपोषण का शिकार होने से बचाया जा सके। सभी को “सही पोषण – देश रोशन” का संदेश देकर जागरूक किया। सभी को बताया कि पोषक तत्वों को भोजन में शामिल करके ही कुपोषण को दूर किया जा सकता है। सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर आँगनवाड़ी वर्कर श्रीमति टिकवाला, सरोज देवी व हैलार सरलादेवी, उर्मिला देवी व गाँव की अन्य महिलाएँ मौजूद रही। सभी महिलाओं को बताया कि आप अपने बच्चों को मोटे अनाज जैसे चना, बाजरा, मक्का, मुंग, आदि को अंकुरित करके खिलाये ताकि बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके ।

https://amzn.to/3FTNcpI

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button