LIVE TVधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Trending

ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हुई, सरकार खराबे की गिरदावरी तुरंत करवा कर दे मुआवजा _कृष्ण बडेसरा गहली

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

नारनौल 25 मार्च
जिला महेंद्रगढ़ के किसानों ने फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाने और उचित मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को कृष्ण बडेसरा गहली किसानों भाइयों से बात की और गहली ने बताया कि गत शुक्रवार देर शाम हुई ओलावृष्टि के कारण उनकी फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं। ऐसे में सरकार तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाएं तथा जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दे

शुक्रवार क्षेत्र के अनेक गांव में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई थी इस ओलावृष्टि के कारण किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई वहीं सरसों सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है ऐसे में किसान बहुत परेशान है तथा अब उनको सरकार से ही आस बची है फरवरी माह में बड़ी जबरदस्त ठंड के कारण उनकी फसलों में पाले से पहले से ही काफी नुकसान हो चुका है। उसके बाद गत रविवार भी क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। वहीं शुक्रवार शाम को क्षेत्र में बैंकर ओलावृष्टि हुई इस ओलावृष्टि के कारण किसानों की सभी फसलें बेकार हो गई।

https://amzn.to/3LNQaQr

इस से किसान परेशान है इसलिए वे सरकार से मांग करते हैं कि सरकार तुरंत ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को तुरंत उचित मुआवजा दे।

याद रहे कि गत रविवार को भी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई थी जिसके कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। इस ओलावृष्ट से नुकसान हुआ है किसान नेता कृष्ण बडेसरा गहली ने सरकार से मांग की है कि बर्बाद हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करके किसानों को तुरंत मुआवजा देखकर उसकी भरपाई की जाए।

https://amzn.to/3lKPaSr

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button