धर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन में संघ स्वामीवात्सल्य (प्रसादी) का आयोजन, समाजबंधुओं को दिया आमंत्रण

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ, रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन के तत्वावधान में पयुर्षण पर्व की सफलता के उपलक्ष्य में रविवार, 7 सितम्बर 2025 को संघ स्वामीवात्सल्य (प्रसादी) का भव्य आयोजन किया जाएगा।
आयोजन स्थल श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ, क्रिया भवन, खैरादिया का वास रहेगा। कार्यक्रम का समय दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
संघ द्वारा सभी समाजबंधुओं एवं धर्मप्रेमियों से इस पावन अवसर पर प्रसादी में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया गया है।
संघ अध्यक्ष हनुमानचंद तातेड़, संघ सचिव उम्मेदराज रांका तथा संघ मीडिया प्रवक्ता धनराज विनायकिया एवं दीपक कुमार सिंघवी ने सभी को हार्दिक आमंत्रण देते हुए इस धार्मिक आयोजन का लाभ लेने की अपील की है।