राजनीतिसंतकबीर नगर

धन बलसे लगे हुए हैं क्षेत्र में नागादास जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 21

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

संत कबीर नगर जिले के नाथनगर ब्लाक अंतर्गत बाबा वासदेव परम शिष्य नागादास‌ जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 21 नाथनगर आश्रम कठैचा सुबह से शाम तक जनसंपर्क में बने हुए हैं इनका काम को देखकर लोगों में एक विशेष नेतृत्व करता के रूप में उनको देखा जा रहा है आज जिला पंचायत प्रत्याशी नागा दास, ने रामकेश गौतम पूर्व प्रधान आदित्य राज उर्फ डब्लू गौतम इन लोगों का कुशल क्षेम हाल-चाल पूछने के उपरांत परसा गांव राम जन्म यादव मुनीब चौरसिया अमरनाथ चौरसिया टाइगर चौरसिया तमाम लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई और महंत जी जनसंपर्क किया हर गांव में लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं निबा होरेल मे ब्लॉक प्रमुख खलीलाबाद के बहनोई के ब्राह्मण भोज में भी शामिल हुए और उनके आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया और जनमानस की समस्या को देखते हुए उचित सलाह और उचित व्यवस्था करने में भी लगे हुए हैं जरूरत पड़ने पर हर तरह से धन बल से समाज में बने हुए हैं और जनमानस की समस्या को देखते हुए उचित सलाह और उचित व्यवस्था करने में भी लगे हुए हैं जरूरत पड़ने पर हर तरह से धन बल से समाज में बने हुए हैं

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button