LIVE TVदेशधर्मराज्यशिक्षा

सरस्वती स्कूल देवेंद्रनगर द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ लोगो को तिलक लगाकर हिन्दू नववर्ष मनाया

मां दुर्गा की झांकी का हुआ नगर भ्रमण

लोकेशन=देवेंद्रनगर
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

देवेंद्रनगर हिंदू नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य पर सभी नगर वासियो को शुभकामनाये संदेश देने हेतु सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेंद्रनगर के आचार्य परिवार , छात्र-छात्राओं द्वारा मां दुर्गा की झांकी व रैली नगर भ्रमण सतना रोड सलेहा रोड बसस्टैंड बस्ती होते हुए निकाली गई | जिसमे झांकी का भ्रमण सर्वप्रथम विद्यालय परिसर से नगर की ओर हुआ जिसमें सतना रोड पर *भैया सुधीर अग्रवाल जी* द्वारा मां दुर्गा की आरती व तिलक वंदन किया गया |इसके उपरांत नगर सलेहा तिराहा होते हुए , सलेहा रोड में *श्री झल्ले अग्रवाल जी , श्री राजकुमार अग्रवाल जी व भैया आशीष गुप्ता जी* ने मां दुर्गा की आरती व तिलक वंदन किया | इसके उपरांत बस स्टैंड व नगर की बस्ती में भ्रमण किया, जहां श्री *भूपत द्विवेदी जी, श्री संतोष* *शुक्ला जी व भैया पंकज द्विवेदी* द्वारा मां की आरती व तिलक वंदन किया गया | साथही आचार्यों ने नगर में व्यक्ति सह तिलक लगा कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी | अंत में श्रीराम मंदिर पर रैली का समापन किया गया | इस कार्यक्रम में विद्यालय के *सह-व्यवस्थापक* श्री संतोष सिंह जी, सदस्य श्री शैलेश अग्रवाल जी, *प्राचार्य* श्री वीरेंद्र कुमार सोनी जी, प्रधानाचार्य श्री शिवेंद्र नामदेव जी, वरिष्ठ आचार्य श्री पूरन सिंह जी, आचार्य परिवार, दीदीया, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे |

https://amzn.to/3lwAYfE

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button