उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
मनरेगा योजना में जम कर हो रहा झोल

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
ब्रेकिंग न्यूज…
मनरेगा योजना में जम कर हो रहा झोल
जिम्मेदारो को नहीं है अपने उच्च अधिकारियों का कोई खौफ
विकास खण्ड बहादुरपुर में खूब फल फूल रहा हैं मनरेगा योजना में भ्रष्टाचारियों का धंधा
मामला बहादुरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहादुरपुर का है जहाँ पर फर्जी हाजिरी का चल रहा खेल
ग्राम पंचायत बहादुरपुर में रेहरवा पक्की सड़क से खड़ंजा तक चक बांध भूमि सुधार कार्य के नाम।
विकास खण्ड बहादुरपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा हैं मनरेगा योजना
केंद्र की मोदी व प्रदेश के योगी सरकार को ठेंगा दिखा रहे विकास खण्ड बहादुरपुर के आला अधिकारी
सूत्रों की माने तो खण्ड विकास अधिकारी के मिली भगत से होता है मनरेगा में झोल
मनरेगा मास्टररोल में चल रहे मजदूर धरातल पर केवल फोटो खींच कर लग रहा हाजरी
तो धरातल पर शून्य मजदूर कर रहे काम कागजो में ही दिखता है मनरेगा मजदूरों के कार्य का हिसाब धरातल पर सिर्फ़ लीपापोती
बहादुरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहादुरपुर में हो रहा है फर्जीवाड़ा
सवाल यह उठ रहा है कि मनरेगा योजना के नाम पर कब तक होता रहेगा भष्ट्राचार
क्या जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हो पायेगा जांच,
या होता रहेगा भष्ट्राचार।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में कहीं कार्य नहीं हो रहा है केवल फोटो खींचवाते है