बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बीकानेर महानगर में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस एवं कार्यकर्ता सम्मेलन तीन प्रखंडों में हुए संपन्

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

महानगर मंत्री राजेंद्र सोनी ने बताया की दिनांक 14 अगस्त से 24 अगस्त तक बीकानेर के सभी सात प्रखंडों में उपरोक्त कार्यक्रम होना है, इसी के अंतर्गत बजरंग प्रखंड, गंगाशहर प्रखंड, एवं लक्ष्मीनाथ प्रखंड में कार्यक्रम संपन्न हुए ।
उपरोक्त कार्यक्रम में पूज्य संत श्री विलास नाथ जी महाराज, महानगर अध्यक्ष विजय जी कोचर, लक्ष्मीनाथ नगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक माननीय ब्रह्म दत्त जी आचार्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग सेवा टोली सदस्य श्रीमान प्रेम शंकर जी सोनी, महानगर संरक्षक अशोक जी परिहार, विभाग मंत्री श्रीमान विनोद जी सेन का सानिध्य मिला ।
इस अवसर पर विनोद सेन ने बताया कि संघ 100वां तथा विश्व हिंदू परिषद अपना 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 61 वां स्थापना दिवस मना रहा है । पंच परिवर्तन के माध्यम से जिसमें पर्यावरण, सामाजिक समरसता, स्वबोध, कुटुंब प्रबोधन एवं नागरिक कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया गया । साथ ही लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हमें तेज गति से काम करना चाहिए, हमारे मठ, मंदिर, गौ माता की रक्षा के लिए बजरंग दल नियमित रूप से समाज में कार्य कर रहा है । संपूर्ण समाज का विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को भरपूर सहयोग मिल रहा है।
विभाग मंत्री ने बताया कि हमें अपने क्षेत्र में प्रत्येक प्रखंड में सत्संग के माध्यम से समाज को जोड़ना है । 1 घंटे के नियमित सत्संग के माध्यम से समाज में एक नई जागृति उत्पन्न करनी है। विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर अभी तक किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई ।
उपरोक्त स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर मंत्री श्री राजेंद्र स्वामी ने लक्ष्मीनाथ प्रखंड की नई घोषणाएं भी की , जिसमें रोहित खड़गावत को सह मंत्री, विकास सोनी को सहसंयोजक (बजरंग दल) सुनील सोनी सत्संग प्रमुख लक्ष्मीनाथ प्रखंड मिलन प्रमुख दीपेश सोलंकी खंड मिलन प्रमुख आदित्य जी गोपेश जी अनिरुद्ध जी राघव जी की घोषणा की गई ।
सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर हिंदू धर्म की रक्षा, गौ माता की रक्षा ,लव जिहाद जैसी घटना को रोकने हेतु कृत संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर पूज्य संत श्री विलास नाथ जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । महानगर संरक्षक आदरणीय अशोक जी परिहार ने समाज को विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर समाज में एक नया परिवर्तन आए उस पर जोर दिया।
उपरोक्त स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष शिवकुमार जी उपाध्याय, कुंदन सिंह जी राजपुरोहित , सुरेंद्र जी उपाध्याय, प्रखंड मंत्री ईश्वर दयाल जी, अभिषेक जी सुराणा , शिव कुमार जी जोशी, प्रखंड संयोजक ऋषि जी पारीक , नवल जी गिरी महानगर के संयोजक बजरंग जी तंवर, सह संयोजक योगेश जी सोनी, दुर्गा वाहिनी संयोजिका कुमारी हेतल सोनी, सामाजिक समरसता प्रमुख आनंद जी गुप्ता, सत्संग प्रमुख अशोक जी सेन, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख हरिकिशन जी व्यास, मंदिर एवं अर्चक पुरोहित सह संपर्क प्रमुख आनंद जी जोशी, बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता एवं समाज के वैद्य सूरज रतन जी सोनी, धनपत जी मारू, अशोक जी मारू,रामचंद्र जी सोनी, पूनम जी सोनी ,सुरेन्द्र जी सोनी, कैलाश जी आचार्य, बहिन राजेश्वरी जी, मोनिका जी, अंजू जी,सुनीता जी एवं ऋतु जी उपस्थित रहे ।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button